इंग्लैण्ड में खेली गई पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैण्ड की क्रिकेट टीम ने भारत को 3-0 से हराया. पहला मैच अनिर्णीत रहा था, जबकि चौथा मैच ड्रा रहा. दूसरे, तीसरे और पांचवें मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को हराया.
इस श्रृंखला में इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक रहे जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. 16 सितंबर 2011 को हुए पांचवें मैच में भारत छह विकेट से हारा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के करियर का यह (इस श्रृंखला का पांचवां एकदिवसीय मैच) अंतिम एकदिवसीय मैच था. इस मैच में उन्होंने 69 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation