भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 2 सितंबर, 2015 को दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन के साथ भारत के आठ दूर संचार सर्किलों में 3 जी डबल्यूसीडीएमए (WCDMA) नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 4 वर्षों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया.
इस नए समझौते के तहत यूएमटीएस 2100 MHz और यूएमटीएस 9000MHz 3G सेवा 3 सर्किलों में व्यवस्थित करनी है.
अनुबंध के तहत एरिक्सन डबल्यूसीडीएमए (WCDMA) रेडियो एक्सिस नेटवर्क (Radio Access Network) स्थापित करेगी और प्रबंधन सेवाओं की आपूर्ति करेगी. इसके साथ ही भारती एयरटेल ने दिल्ली में अपने ग्राहकों के लिए 4G संचार सेवा व्यवस्थित करने के लिए संचार सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन के साथ समझौता किया.
यह समझौता चार वर्ष के लिए किया गया है जिसके तहत एरिक्सन द्वारा पहली टीएलई-एफडीडी संचार सेवा दिल्ली में व्यवस्थित की जायेगी. एरिक्सन की सहायता से भारती एयरटेल नेटवर्क के बेहतर प्रदर्शन के साथ मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए ग्राहकों की मांग पूरा करने में सझम हो जायेगी. 4G सेवा के द्वारा एयरटेल ग्राहक को तेज वेब ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग और कई अन्य सेवाओं के साथ एक बेहतर स्मार्ट फोन सेवा का अनुभव प्राप्त होगा.
गौरतलब है कि भारती एयरटेल 20 से अधिक एशियाई और अफ्रीकी देशों में दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली भारतीय कंपनी है. कंपनी ग्राहकों की दृष्टि से विश्व में शीर्ष चार मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक है.
- एरिक्सन संचार प्रौद्योगिकी और सेवा की विश्व की अग्रणी कंपनी है, जो 180 देशों में लगभग 115000 पेशेवरों और ग्राहकों के साथ वैश्विक स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता करके सेवा प्रदान करती है.
- इसकी स्थापना वर्ष 1876 में हुई थी, इसका मुख्यालय स्टॉकहोम, स्वीडन में है.
- एरिक्सन विश्व के 4.5 अरब ग्राहकों को नेटवर्क के साथ जोड़ती है. दुनिया के मोबाइल यातायात का 40 प्रतिशत हिस्सा एरिक्सन नेटवर्क से होकर गुजरता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation