भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ 17 अफ्रीकी देशों में अपने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा केंद्रित सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 18 फ़रवरी 2015 को एक समझौता किया.
भारती एयरटेल लिमिटेड और यूनिसेफ ने इस संबंध में एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए. उनके भागीदारी का उद्देश्य यूनिसेफ द्वारा समर्थित विभिन्न नवीन परियोजनाओं के माध्यम से अफ्रीकी जनसंख्या में उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाना है.
यह साझेदारी अफ्रीका के 17 देशों यथा केन्या, मलावी, मेडागास्कर, रवांडा, सेशेल्स, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया, बुर्किना फासो, चाड, डीआरसी, कांगो, गैबॉन, घाना, नाइजर, नाइजीरिया और सियरा लियोन में फैला है.
इस समझौते से 17 अफ्रीकी देशों में एयरटेल की मोबाइल सेवाओं के द्वारा अपने स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा केंद्रित सामग्री को एयरटेल उपभोक्ताओं के मध्य प्रसार करने में यूनिसेफ को सहायता होगी.
इस बीच भारती एयरटेल ने मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का दोहन करने के लिए अपनी पहली 3 जी स्मार्टफ़ोन अफ्रीका में लांच किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation