भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 दिसंबर 2015 को सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किया. इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी- सी-29) द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किया.
इसरो की विश्वसनीय पीएसएलवी अपनी इस 32वीं उडान में छह उपग्रहों को भूमध्यरेखा की ओर 15 डिग्री के झुकाव पर स्थित 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित करेगी. जिन छह उपग्रहों को स्थापित किया जाना है, उनमें से 400 किलोग्राम वजन वाला टीईएलईओएस-1 प्राथमिक उपग्रह है. अन्य पांच उपग्रहों में दो माइक्रो उपग्रह और तीन नैनो उपग्रह हैं. टीईएलईओएस-1 सिंगापुर का ऐसा पहला व्यवसायिक उपग्रह है, जो पृथ्वी पर्यवेक्षण के लिए समर्पित है. इसे ‘रिमोट सेंसिंग' के अनुप्रयोगों के लिए निचली पृथ्वी कक्षा में स्थापित किया जाएगा.
विदित हो कि इसरो की व्यवसायिक शाखा ‘एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड’ अबतक कुल 20 ग्राहक देशों के 51 उपग्रहों के लिए पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपण की सेवाएं उपलब्ध करवा चुकी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation