भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने चेन्नई में आईसीएसआई सम्मेलन 2013 का आयोजन 1 जुलाई 2013 को किया. इसका उद्देश्य संस्थान की एसोसिएट और मानद सदस्यता को औपचारिक रूप देने तथा अध्ययन के क्षेत्र में विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करना था. इस अवसर पर मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर थांडवन ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उन्हें एसोसिएट और मानद सदस्यता प्रदान की .
आईसीएसआई द्वारा जल्दी ही भारतीय बैंकर्स संस्थान और राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के साथ मिलकर बीमा तथा बैंकिंग के विशिष्ट क्षेत्रों में सदस्यों के लिए अल्पकालीन पाठ्यक्रम आरंभ किया जाना है. आईसीएसआई परिषद के अध्यक्ष एस एन अनंथ सुब्रमण्यम हैं.
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई)
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) का गठन संसद के अधिनियम कंपनी सचिव अधिनियम, 1980 (1980 अधिनियम संख्या 56) के तहत किया गया. आईसीएसआई भारत में कंपनी सचिव के व्यवसाय को विकसित करने और विनियमित करने वाली एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था है. आईसीएसआई संस्थान की सदस्यता के लिए योग्य उम्मीदवारों को कंपनी सचिव (सीएस) के पद पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रदान करता है. आईसीएसआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता औऱ मुंबई में स्थित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation