भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का वर्ष 2013 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेतु पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए 26 दिसंबर 2013 को चयन किया. पॉली उमरीगर पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी और पांच लाख रुपये दिए जाते हैं. इस पुरस्कार हेतु संदर्भ कालावधि 1 अक्टूबर 2012 से 30 सितंबर 2013 तक प्रदर्शन है. यह पुरस्कार 11 जनवरी 2014 को बीसीसीआइ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में दिए जाने हैं. विदित हो वर्ष 2012 में पॉली उमरीगर पुरस्कार विराट कोहली को दिया था.
रविचंद्रन अश्विन से संबंधित तथ्य
• ऑफ स्पिनर अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेकर भारत के ईरापल्ली प्रसन्ना का रिकॉर्ड तोड़ा. प्रसन्ना ने यह उपलब्धि 20 टेस्ट मैचों में बनायी थी.
• अश्विन ने टेस्ट मैच पर्दापण वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2011 में, एकदिवसीय मैच पर्दापण पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2010, T-20 पर्दापण जिम्बावे के खिलाफ वर्ष 2010 में.
• आईपीएल टूर्नामेंट में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते है.
पॉली उमरीगर पुरस्कार से संबंधित तथ्य
पॉली उमरीगर पुरस्कार प्रति वर्ष, किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर (2006-07), (2009-10), वीरेंद्र सहवाग (2007-08), गौतम गंभीर (2008-09), राहुल द्रविड़ (2010-11) एवं विराट कोहली (2011-12).
कुछ अन्य पुरस्कार
• अभिषेक नायर (2012-13) को रणजी सत्र में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी लाला अमरनाथ पुरस्कार
• रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
• जीवनजोत सिंह को रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार
• ईश्वर पांडे को रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार
• करण शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अंडर-25 क्रिकेटर का एमए चिदंबरम पुरस्कार.
• अक्षर पटेल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 क्रिकेटर की एमए चिदंबरम पुरस्कार.
• अरमान जाफर को सर्वश्रेष्ठ अंडर-16 क्रिकेटर की एमए चिदंबरम पुरस्कार.
• एम डी तिरूशकामिनी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर) की एम ए चिदंबरम पुरस्कार.
• सी शमसुद्दीन को घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरुस्कार.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation