अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने वर्ष 2013 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन के नाम की सिफारिश की.
सोमदेव देववर्मन से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में एकल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था.
• वर्ष 2010 में सोमदेव देववर्मन ने ग्वांग्झू एशियाई खेलों की एकल और युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
• उन्होंने लिएंडर पेस और महेश भूपति के साथ मिलकर एक खिलाड़ी संघ इंडियन टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (आईटीपीए) का गठन किया.
• टूर में उसका सर्वश्रेष्ठ परिणाम वर्ष 2009 चेन्नई ओपन के फाइनल में पहुंचना रहा है.
इसके अलावा ध्यानचंद पुरस्कार के लिए पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज के नाम की सिफारिश की गई. विजय अमृतराज अपने भाई के साथ वर्ष 1976 में विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे. अर्जुन पुरस्कार के लिए डेविस कप कोच जीशान अली और अनुभवी खिलाड़ी रश्मि चक्रवर्ती के नाम की सिफारिश की गई है. नंदन बाल को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया.
इसके साथ ही भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए मौमा दास, के शामिनी और एंथनी अमलराज के नामों की सिफारिश केन्द्रीय खेल मंत्रालय को भेजी है. टेबल टेनिस में अर्जुन पुरस्कार पाने वाली आखिरी खिलाड़ी पोलोमी घटक थी जिन्हें वर्ष 2011 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation