भारतीय डाक विभाग ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल की शुरुआत 9 मार्च 2011 को की. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल और संचार एवं आइटी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल को लांच किया.
इ-पोस्ट ऑफिस के प्रारंभिक चरण में सात सेवाओं को शुरू किया गया - इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (EMO), तत्काल मनी ऑर्डर (IMO), प्राचीन डाक टिकटों की बिक्री, डाक संबंधी सूचना, डाक की स्थिति, पिन कोड खोज की सुविधा और शिकायत तथा प्रतिपुष्टि की सुविधा. आम लोगों में सबसे प्रचलित मनी ऑडर की शुरुआत भारत में वर्ष 1880 में की गई थी.
डाकघरों को नई सूचना तकनीक से जोड़कर आमलोगों को सुविधा पहुंचने के मकसद हेतु ई-पोस्टऑफिस पोर्टल शुरू किया गया. उपभोक्ता ई-पोस्टऑफिस पोर्टल के जरिये अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर या तत्काल मनी ऑर्डर ऑनलाइन भेज सकते हैं. साथ ही भारत के किसी भी हिस्से में किसी भी व्यक्ति को धन भेजा जा सकता है.
भारतीय डाक को और अधिक व्यावसायिक रूप देने के लिए ई-पोस्टऑफिस पोर्टल के जरिये हस्तशिल्प उत्पाद और लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद भी बेचे जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation