भारतीय तटरक्षक बल ने आर्नेसन सरफेस डिवाइस पर आधारित इंटरसेप्टर नौका सी-154 का जलावतरण 22 फरवरी 2013 को किया. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव जयंत कुमार बांठिया द्वारा इस नौका को तटरक्षक बेडे़ में शामिल किया गया.
इंटरसेप्टर नौका सी-154 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इंटरसेप्टर नौका सी-154 को भारती शिपयार्ड लिमिटेड ने तैयार किया है.
• इसमें अत्याधुनिक नौवहन एवं संचार उपकरण लगे हैं. इसे उथले एवं गहरे समुद्र दोनों में संचालित किया जा सकता है.
• यह आर्नेसन सरफेस डिवाइस (ASD) क्षमता से लैस है और तेज गति में भी दूसरी दिशा में घूम सकती है.
• 28 मीटर लंबी इंटरसेप्टर नौका की रफ्तार 35 समुद्री मील प्रति घंटा है.
• यह नौका टोह लेने के अलावा तेज गति से दुश्मन को पकड़ सकती है और तट के बहुत निकट गश्त कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation