भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आदित्य बिड़ला ग्रुप को लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड में 27.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी 28 अगस्त 2012 को प्रदान की. यह हिस्सेदारी बिड़ला समूह की निवेश कंपनी आईजीएच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से की गई. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अनुसार भले ही दोनों समूह रिटेल कारोबार में हैं, लेकिन इस सौदे से बाजार में प्रतिस्पर्धा प्रभावित नहीं होगी.
दोनों पक्षों की ओर से इस सौदे की घोषणा मई 2012 में की गई थी. इस सौदे के लिए आयोग में 18 जून 2012 को आवेदन किया गया था. इसके बाद सीसीआई ने आईजीएच होल्डिंग्स से कुछ दस्तावेज और जानकारी मांगी. प्रस्तावित सौदे के तहत आईजीएच द्वारा पहले लीविंग मीडिया की 24.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जानी है. इसके पूर्व 2.6 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी ली जाएगी.
लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड: लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड इंडिया टुडे ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली में स्थित एक भारतीय मीडिया समूह है. यह पत्रिका, समाचार पत्र, पुस्तक, रेडियो, टेलिविजन, मुद्रण और इंटरनेट के क्षेत्र में काम करता है. लिविंग मीडिया की स्थापना वर्ष 1975 में की गई. इस समूह का पहला प्रकाशन इंडिया टुडे इंटरनेशनल पत्रिका थी. अरूण पुरी इस समूह के अध्यक्ष है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation