भारतीय फिल्म जलपरी: द डेजर्ट मम्रेड ने कान्स में प्रतिष्ठित एमआईपी जूनियर किड्स जूरी अवॉर्ड 2012 जीता. इस फिल्म को यह सम्मान 6 अक्टूबर 2012 को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
अल्ट्रा डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा निर्मित फिल्म जलपरी: द डेजर्ट मम्रेड ने किशोर श्रेणी में यह अवॉर्ड जीता.
फ्रांसीसी टीवी प्रस्तोता बिली की सहायता से इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नाइस के 15 बच्चों की जूरी ने एमआईपी जूनियर में इन फिल्मों की प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान अपनी पसंदीदा फिल्म का चयन किया.
वर्ष 2012 के अवॉर्ड हेतु विश्वभर से 115 निर्माताओं ने अपने कार्यक्रम और फिल्में भेजी थीं, जिन्हें किशोर 11 से 14 वर्ष के बच्चों व 7 से 10 वर्ष और प्री स्कूल के 3 से 6 वर्ष की तीन श्रेणियों में बांटा गया.
एमआईपी जूनियर किड्स जूरी अवॉर्ड: एमआईपी जूनियर किड्स जूरी अवॉर्ड बच्चों एवं युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों और फिल्मों को प्रदान किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation