भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 फ़रवरी 2016 को तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 हराकर सीरिज जीत ली. रांची में खेले गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया.
- श्रीलंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
- भारत की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा की घातक गेंदों के सामने श्रीलंका की पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रनों पर ही आउट हो गई.
- दीप्ति शर्मा ने मात्र 20 रन देकर श्रीलंका के 6 विकेट लिए.
- भारत की वेदा कृष्णामूर्ति ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
- भारतीय महिला टीम ने जीत के 113 रनों का लक्ष्य 29.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
- दीप्ति शर्मा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
- भारत ने पहले भी 17 फ़रवरी 2016 को तीन मैचों की सीरीज इसी स्थान पर श्रीलंका को छह विकेट से हरा कर जीती थी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation