भारतीय मूल की मनप्रीत सिंह (आस्ट्रेलिया निवासी) को मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में 25 जून 2014 को आयोजित एक समारोह में ‘अंतरराष्ट्रीय रेडियो’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार, परिवार और घरेलू हिंसा पर उनकी वृत्तचित्र (डॉक्युमेंट्री) 'द एनिमी विदिन' के लिए दिया गया. मनप्रीत को इस वृत्तचित्र के लिए न्यूयॉर्क में हुए ‘अंतरराष्ट्रीय रेडियो फेस्टिवल’ में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हेतु चयनित किया गया था.
मनप्रीत सिंह एसबीएस पंजाबी रेडियो चैनल, मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में कार्यकारी निर्माता के पद पर कार्यरत हैं. उनकी वृत्तचित्र कहानी ने सर्वश्रेष्ठ विशेष रिपोर्ट श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया.
इससे पूर्व इस वृत्तचित्र को ‘वॉक्ले पुरस्कार’ के लिए नामित किया जा चुका है. 'द एनिमी विदिन' को महिलाओं के अधिकारों और मुद्दों के प्रति बढ़ती जागरूकता और समझदारी के लिए वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के ‘संयुक्त राष्ट्र संघ पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation