भारतीय मूल के इस्पात उद्यमी लक्ष्मी मित्तल को विशेष सिख पुरस्कार से 21 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया गया. लक्ष्मी मित्तल को पंजाब में चार अरब डालर का संयुक्त उपक्रम वाला तेलशोधन कारखाना लगाने में अहम योगदान हेतु यह पुरस्कार मिला.
मित्तल एनर्जी लिमिटेड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपरेरेशन लिमिटेड की साझेदारी में भटिंडा में रिफायनरी स्थापित कर रही है. इस रिफाइनरी से प्रतिवर्ष 90 लाख टन तेल का शोधन किया जा सकेगा.
इसके साथ ही पंजाब में सैकड़ों स्कूल स्थापित करने वाले शिक्षाविद संत बाबा इकबाल सिंह को और पिंगलवाड़ा आंदोलन को बढ़ाने के लिए इंद्रजीत कौर जी को सिख लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.
अन्य विजेताओं में गुरप्रीत सिंह (भारत, पर्यावरण), गुरुका सिंह (अमेरिका, मीडिया), रशपाल कौर (भारत, खेल) और सुरेंद्र सिंह खंदारी (दुबई, सेवा) शामिल हैं.
ब्रिटिश संसद के एक मात्र सिख सदस्य पॉल सिंह उप्पल को सिख पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
डाटाविंड लिमिटेड के संस्थापक भारतीय नागरिक सुनीत सिंह तुली ने व्यापार-उद्यम में सिख पुरस्कार प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation