भारत के रेलमंत्री मुकुल राय और बेल्जियम के उपप्रधानमंत्री डीडियर रेंडर्स ने 2 अगस्त 2012 को एक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए. भारत और बेल्जियम के बीच किए गए इस समझौते का उद्देश्य भारतीय रेलवे का विकास और आधुनिकीकरण करना है.
समझौते के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:-
• भारत में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बेल्जियम का सहयोग देना तय है.
• बेल्जियम की अनुभवी रेल कंपनियां भारतीय रेलवे की प्रगति में सहायता करेगी एवं समझौते के तहत संयुक्त अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए जाने है.
• दोनों देशों के बीच आपसी विचार विमर्श तथा रेलवे स्टेशनों के विकास और आधुनिकीकरण पर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना तय है.
• साथ ही भारतीय रेलवे के पास खाली पड़ी 30000 हेक्टेयर भूमि का व्यावसायिक उपयोग बेल्जियम की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए किया जाना है.
भारतीय रेलवे ने 50 ऐसे स्टेशनों की पहचान की है, जिन्हें विश्वस्तर का बनाया जाना है. इनमें दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, पटना, भुवनेश्वर और चेन्नई शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation