भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 पंजाब में पटियाला जिले के राजपुरा में 6 सितंबर 2011 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसके दोनों पायलट पैराशूट के जरिए विमान से नीचे उतर आए.
भारतीय वायु सेना के अनुसार लड़ाकू विमान मिग-21 ने सुबह करीब 10 बजे अंबाला के एयरबेस से उड़ान भरी. यह उड़ान एक रूटीन उड़ान थी, जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरिंदम घोष अपने सहयोगी पायलट के साथ उड़ान पर थे. उड़ान भरने के कुछ देर बाद उसके इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई.
ज्ञातव्य हो कि रूस निर्मित लड़ाकू विमान मिग-21 को भारतीय वायु सेना में वर्ष 1963 में शामिल किया गया था. तब से लेकर अब तक लगभग 350 मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, और 170 पायलट मारे जा चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation