भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी वेणु राजमणि को राष्ट्रपति के प्रेस सचिव पद पर 2 अगस्त 2012 को नियुक्त किया गया. वेणु राजमणि ने अर्चना दत्त का स्थान लिया. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव नियुक्त होने से पहले वेणु राजमणि संयुक्त सचिव पद पर वित्तमंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग में मल्टीलेटरल इंस्टीट्यूशन डिवीजन के प्रमुख रहे. वह वर्ष 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं. वेणु राजमणि वर्ष 2002 से 2004 में विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा के कार्यालय में निदेशक (Chef de Cabinet) पद पर नियुक्त रहे.
साथ ही प्रेस सूचना कार्यालय अधिकारी शमीमा सिद्दिकी को राष्ट्रपति भवन में उप प्रेस सचिव पद पर नियुक्त किया गया. शमीमा सिद्दिकी ने नितिन वाकणकर का स्थान लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation