भावनाओं और संवाद को समझने में सक्षम हैं दुनिया के पहले मानवीय रोबोट पीपर को 5 जून, 2014 को जापान में मोबाइल फोन कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प द्वारा अनावरण किया गया.
यह रोबोट फ़रवरी 2015 से जापान में आम जनता के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1900 अमेरिकी डॉलर रखी गयी है.
मानवीय रोबोट एक भावना इंजन से लैस है जो चेहरे की अभिव्यक्ति, शरीर की भाषा और आवाज की टोन को पढ़ कर भावनाओं को पहचान सकता हैं. सॉफ्टबैंक ने फ्रेंच रोबोट निर्माता एल्डरबरन रोबोटिक एसएएस के साथ हाथ मिलाने के बाद इसे डिजायन किया.
मानवीय रोबोट पीपर के बारे में
यह लंबाई में 120 सेमी. है और इसका वजन 28 किलोग्राम है.
पीपर सेंसर से लैस है इसके हाथ में स्पर्श सेंसर भी लगे है.
यह मानव के साथ बातचीत करके बातें सीख सकते हैं और अनुभवों को इंटरनेट पर अपलोड कर सकते हैं और क्लाउड डेटाबेस के माध्यम से अन्य पीपर साथ साझा कर सकते है.
सॉफ्टबैंक कॉर्प के सीईओ माशायोशी सन ने जापान के उरायाशु में पीपर की मानवीय भावनाओं में बात करने और समझने की क्षमता का प्रदर्शन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation