भूटान की प्राचीन राजधानी पुनाखा जोंग में 13 अक्टूबर 2011 को जेटसन पेमा और भूटान नरेश (राजा) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की शादी हुई. फो चू (पिता नदी) और मो चू (माता नदी) नदियों के संगम के नजदीक स्थित ग्रांड क्वेनरा सभागार में यह शादी संपन्न हुई.
पुनाखा जोंग में बौद्ध धर्म के शाही धर्मगुरु (जे खेनपो) टिकू जिमे छिड़ा ने बौद्धिक मंत्रोच्चार के साथ मरछांग निंग की पारंपरिक विधि के तहत युगल जोड़ी को विवाह के पवित्र बंधन में बांधा. ज्ञातव्य हो कि भूटान की प्राचीन राजधानी पुनाखा जोंग में भूटान नरेश की शादी की परंपरा रही है.
जेटसन पेमा और भूटान नरेश (राजा) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की शादी के अवसर पर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व भूटान नरेश जिग्मे सिंगे वांगचुक और उनकी पत्नी सहित राज परिवार के सभी सदस्य और चुने हुए गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी भी शादी में मेहमान थे. इस मौके पर करीब एक लाख लोग उपस्थित थे.
भूटान नरेश (राजा) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक छह नवंबर 2008 को भूटान के राजा बने थे. भूटान नरेश (राजा) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की उम्र 31 वर्ष है जबकि भूटान की नई रानी जेटसन पेमा की उम्र 21 वर्ष है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation