भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) के वैज्ञानिकों ने ‘ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस’ नामक कैटफ़िश की एक नई प्रजाति की खोज की है.
यह खोज मणिपुर के सेनापति जिले में चिन्दविन नदी में की गई है. इस कैटफ़िश को स्थानीय लोगों द्वारा नगापांग कहा जाता है और इसका प्रयोग मुख्य रूप से खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है.
प्रायः ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस नामक इस मछली की लम्बाई छह सेंटीमीटर होती है और यह ताजे जल में पाई जाती है. इस मछली में तेल की मात्रा अधिक होती है और यह पोषण युक्त भी है.
विदित हो कि पूर्वोत्तर भारत जलीय जैव विविधता के मामले में एक धनी क्षेत्र है और भारत में पाई जाने वाली 816 मछलियों की प्रजातियों में से लगभग 361 इसी क्षेत्र क्षेत्र में पाई जाती हैं इसके अतिरिक्त कैटफ़िश की कई महत्वपूर्ण प्रजातियां भी इसी क्षेत्र में पाई जाति हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation