मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए एयर-टैक्सी सेवा की शुरुआत 7 सितंबर 2011 को की. भोपाल के राजा भोज विमान तल से पहली एयर-टैक्सी ग्वालियर के लिए उड़ी.
पहले चरण में यह सेवा भोपाल-इंदौर, भोपाल-ग्वालियर, भोपाल-जबलपुर, इंदौर-ग्वालियर और इंदौर-जबलपुर के बीच शुरू की गई. इन शहरों के बीच सुबह और शाम को एयर-टैक्सी का आवागमन होना तय किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एयर-टैक्सी सेवा के दूसरे चरण में ग्वालियर-जबलपुर के बीच में सेवा शुरू होनी है. दूसरे चरण में राज्य सरकार की कुछ और पर्यटन-स्थल जैसे सतना, खजुराहो, पचमढ़ी, वल्लभगढ़ और कान्हा को इस सेवा से जोड़ने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation