मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोजबर्ग ने 20 जुलाई 2014 को जर्मनी ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता जीती. यह उनका पहला जर्मन ग्रैं प्रिक्स था और इस साल की चौथी अब तक की चौथी जीत भी. यह रेस जर्मनी के हॉकेनहिम के हॉकेनहिमरिंग में आयोजित की गई थी.
इसके साथ ही रोजबर्ग साल 2006 में माइकल शूमाकर द्वारा जीती गई रेस के बाद हॉकेनहिम जीतने वाले पहले जर्मन बन गए.
विलियम– मर्सिडीज के ड्राइवर वेलटेर्री बोट्टास दूसरे स्थान पर जबकि मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लेविस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे.
जर्मन ग्रैंड प्रिक्स के बाद रोजबर्ग 190 अंकों के साथ प्रतियोगिता में सबसे आगे हैं, हैमिल्टन के 176 अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं जबकि डेनियल रिक्कारडियो 106 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जर्मन ग्रैंड प्रिक्स के बाद टीमों की रैंकिंग में मर्सिडीज 336 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि रेड बुल रेसिंग– रिनॉल्ट 188 अंकों के साथ दूसरे स्थान और विलियम्स मर्सिडीज 121 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
जर्मन ग्रां प्री. 2014 इस वर्ष के फॉर्मूला वन सत्र का दसवां राउंड था और जर्मन ग्रां प्री. की यह 75वीं रेस थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation