पाकिस्तान के जियाउद्दीन यूसुफजई को वैश्विक शिक्षा हेतु संयुक्त राष्ट्र का विशेष सलाहकार 10 दिसंबर 2012 को नियुक्त किया गया. वैश्विक शिक्षा पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन की ओर से यह घोषणा की गई. जियाउद्दीन यूसुफजई पाकिस्तान की स्कूली छात्रा मलाला यूसुफजई के पिता हैं, मलाला को तालिबानी आतंकियों द्वारा सिर में गोली मार दी गई थी.
गार्डन ब्राउन ने वर्ष 2015 तक सभी को विद्यालय भेजने की नई योजना को मलाला प्लान नाम दिया. इसी प्लान में मदद करने हेतु जियाउद्दीन यूसुफजई की नियुक्ति की गई.
विदित हो कि लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करने पर तालिबानी आतंकियों द्वारा सिर में गोली मार दिए जाने के बाद से मलाला यूसुफजई का इलाज ब्रिटेन के अस्पताल में चल रहा है. ब्रिटेन में ही उसकी देखभाल की जा रही है.
पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को वर्ल्ड पीस एंड प्रॉस्पेरिटी फाउंडेशन का वीरता पुरस्कार...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation