मलेशिया की संसद ने सड़कों पर प्रदर्शन और जनसभा पर पाबंदी लगाते हुए इससे संबंधित विधेयक 29 नवंबर 2011 को पारित किया. सड़कों पर प्रदर्शन और जनसभा पर पाबंदी संबंधी विधेयक (पीसफुल असेंबली एक्ट, Peaceful Assembly Act) के अनुसार मलेशिया में विरोध प्रदर्शन स्टेडियम और सार्वजनिक हॉल में ही किए जा सकते हैं.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के नेतृत्त्व वाली गठबंधन सरकार (National Front coalition) ने यह विधेयक चर्चा हेतु संसद में लाया गया, जिसका वहां की विपक्षी पार्टी ने विरोध किया.
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री नजीब रजाक के नेतृत्त्व वाली गठबंधन सरकार को मलेशिया के संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation