मलेशिया में भारतीय मूल के मंत्री, वेथामूर्थि ने 11 फरवरी 2014 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. मलेशिया, जो कि एक मुस्लिम जनसंख्या बहुल राष्ट्र है, में वेथामूर्थि ने अल्पसंख्यक समूहों के अधिकारों की रक्षा करने के सरकार के वादे की विफलता के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया.
वेथामूर्थि हिंदू राइट्स एक्शन फोर्स (हिंद्राफ) के नेता हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री के विभाग में एक उप-मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे का कारण मलय बहुल सरकार दो लाख से अधिक भारतीय मूल के समर्थन को रोकने मे नाकाम रहना रहना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation