विख्यात क्रिकेट सांख्यिकीविद और इतिहासकार आनंदजी दोस्सा का न्यूयार्क में 98 वर्ष की आयु में 22 सितंबर 2014 को निधन हो गया. आनंदजी वर्ष 2013 में अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटियों के यहां रहने अमेरिका चले गए थे.
आनंदजी दोस्सा ने वर्ष 1932 में पहले टेस्ट से 1990 के दशक तक भारत के हर क्रिकेट मैच की स्कोरिंग और आँकड़ों की अखबार की कटिंग को एक स्क्रैपबुक के रूप में एकत्रित करना शुरू किया. उनकी स्क्रैपबुक में छोटे-छोटे विवरण थे जिसके अतंर्गत क्रिकेट के सभी आकंड़ों को सम्मिलित किया गया. यह स्क्रैपबुक भारतीय क्रिकेट का एक विश्वकोश है.
उनके संग्रह को क्लब के परिसर में आनंदजी दोस्सा लाइब्रेरी के नाम से बीसीसीआई द्वारा संरक्षित किया गया हैं. संरक्षण का कार्य पूर्व सीसीआई और बीसीसीआई अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व के तहत किया गया था जिसमें आनंदजी ने अपने संग्रह का दान दिया.
आनंदजी दोस्सा के बारे में
• पूर्व क्रिकेटर आनंदजी मुंबई की रणजी टीम की हिस्सा रहे.
• उन्होंने भारतीय क्रिकेट में आंकड़ों और स्कोरिंग का चलन शुरु किया था और भी कई क्रिकेट सांख्यिकीविदों और स्कोरर को संवारने में मदद की.
• आजाद भारत में पहले तीन दशक तक सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटो की आल इंडिया रेडियो के लिए लाइव स्कोरिंग की थी.
• वह वर्ष 1973 से कुछ वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सांख्यिकीय समिति के अध्यक्ष थे.
आनंदजी ने कई किताबें भी लिखी थी. जिनमें
दिलीप: (द मैन एंड हिज गेम) सह लेखक वसंत रायजी
क्रिकेट टाइस: इंडिया पाकिस्तान एंड आर्ट आफ स्कोरिंग (गुजराती) शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation