महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी कानून (महात्मा गांधी नरेगा) को 5 वर्ष पूरे हो गए. इस कानून के पांच वर्ष पूरे होने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय 2 फरवरी 2011 को महात्मा गांधी नरेगा सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण विकास में राज्य सरकारों की उपलब्धियों को रेखांकित करना है. सम्मेलन के दौरान विचार-विमर्श से राज्य सरकारों, मीडिया से जुड़े लोगों और ग्रामीण परिवारों के सदस्यों के बीच सूचना के आदान-प्रदान को सुगम बनाना है. इसके अतिरिक्त यह सम्मेलन देश भर में महात्मा गांधी नरेगा के कार्यान्वयन में श्रेष्ठ व्यवहारों को सीखने और उनका प्रचार-प्रसार करने का अवसर उपलब्ध कराएगा.
विदित हो कि 5 वर्ष पहले 2 फरवरी, 2006 को यह योजना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य वित्त वर्ष के दौरान मेहनत मजदूरी यानी अकुशल श्रम करने के इच्छुक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी उपलब्धे कराना है. अब यह योजना देश के सभी 625 जिलों में लागू है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation