महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना दो अलग मुख्यालयों में विभक्त

Oct 23, 2015, 12:31 IST

सुरक्षा मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्रों को दो अलग-अलग मुख्यालयों में विभक्त कर दिया गया.

सुरक्षा मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्रों को 21 अक्टूबर 2015 को दो अलग-अलग मुख्यालयों में विभक्त कर दिया गया. इसे फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र क्षेत्र और फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र में विभाजित किया गया.

  • संगठन के संचालन और प्रशासनिक संरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया.
  • फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र का प्रभारी रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार के स्थान पर रियर एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे को बनाया गया. रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार अब फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र का कार्य देखेंगे.
  • रियर एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला के पूर्व छात्र है. उन्होंने अपने करियर के 31 वर्षों तक नौ सेना में अपनी सेवा प्रदान की है.
  •  इस अवधि के दौरान उन्होंने,परिचालन और कर्मचारी नियुक्ति जैसे दायित्वपूर्ण कार्यों का निर्वाह किया है.
  • उनके परिचालन सम्बन्धी कार्यों में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस ब्रह्मपुत्र, पनडुब्बी बचाव पोत, आईएनएस निरीक्षक और माइनस्वीपर आईएनएस एलेपी का निर्देशन मुख्य है.
  • उन्हें वर्ष 2007  में नौ सेना पदक से सम्मानित किया गया था.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News