महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार ने 25 सितंबर 2012 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 20 मंत्रियों ने भी अपने त्यागपत्र प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिए. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 61 विधायक और कांग्रेस के 82 विधायक हैं.
विदित हो कि वर्ष 1999 से 2009 के बीच महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे अजीत पवार ने वर्ष 2009 में 20 हजार करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जबकि इसके लिए विदर्भ सिंचाई विकास निगम की गवर्निंग काउंसिल से जरूरी क्लीयरेंस भी नहीं लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation