केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 29 अक्टूबर 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक नई पहल शुरू की
यह पहल सेल्टिक मोबाइल मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई.
इस अभियान का उद्देश्य भारत में एक अनुमान के अनुसार 100 मिलियन मोबाइल उपयोगकर्ताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना योजना के बारे में जागरूक करना है.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में प्रत्येक 1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 918 आकी गई. जो देश में लड़कियों के जन्म के सबसे खराब प्रतिशत को दर्शाता है. सेल्टिक भारत में लिंग अनुपात में सुधार लाने की दिशा में काम करेंगा और भारत में मोबाइल उपयोगकर्ताओं को लैंगिक समानता और बेटियों को शिक्षित करने के महत्व के मुद्दे हेतु जागरुक करेगा.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पहली बार सामाजिक पहल हेतु सेल्टिक और भारत सरकार के गठजोड़ से किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation