महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी लंदन में आयोजित एगॉन टेनिस चैंपियनशिप 2013 के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को अमेरिका के शीर्ष वरीय बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी ने पराजित किया. इससे पहले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने कोलिन फ्लेमिंग और जोनाथन मरे की ब्रिटिश जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
फाइनल में बॉब और माइक ब्रायन का मुकाबला आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी से होना है.
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी से संबंधित मुख्य तथ्य
• भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल वर्ग में 12 नवंबर 2012 को उप विजेता रही.
• इस जोड़ी ने पाकिस्तान के अहसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जूलियन रोजर की जोड़ी को पराजित कर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 4 नवंबर 2012 को जीता था.
• वर्ष 2012 में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने दुबई एटीपी खिताब जीता था, जबकि सिनसिनाटी और शंघाई में वह उप विजेता रहे थे.
विदित हो कि एगॉन टेनिस चैंपियनशिप विश्व की 10 शीर्ष टेनिस प्रतियोगिताओं में से एक है. इसकी स्थापना वर्ष 1979 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation