ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क पांचवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 5 जनवरी 2012 को बनाया. भारत के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली पारी में माइकल क्लार्क ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाबाद 329 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के सर डान ब्रेडमैन ने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने सर डान ब्रेडमैन के रिकार्ड को तोड़ने के साथ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भी सर्वाधिक रन बनाया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इससे पहले सर्वाधिक स्कोर 287 रन था, जो इंग्लैंड के रेगनाल्ड फॉस्टर ने दिसंबर, 1903 में बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में दो साझेदारियां 250 से अधिक रन की निभाई गई. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है. माइकल क्लार्क ने माइकल हसी के साथ पांचवें विकेट के लिए 334 रन की अटूट साझेदारी की. जबकि क्लार्क ने रिकी पोंटिंग के साथ चौथे विकेट के लिए 288 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation