माइकल हनेके की फिल्म अमोर (Amour) को कान फिल्म समारोह के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाम डी ओर (Palme d'Or) से सम्मानित किया गया. फिल्म अमोर (Amour) एक बुजुर्ग दंपति की मौत के साथ संघर्ष की कहानी पर आधारित है. कान फिल्म समारोह में नानी मोरेटी के नेतृत्व में नौ सदस्यों के निर्णायक मंडल ने विभिन्न पुरस्कारों का चयन किया. ऑस्ट्रिया के निर्देशक माइकल हनेके की फिल्म व्हाइट रिबन को वर्ष 2009 में भी पाम डी ओर पुरस्कार मिला था.
65वां कान फिल्म समारोह (कान फिल्म समारोह 2012) में मिले पुरस्कार:
पाम डी ओर: फिल्म अमोर
ग्रैंड प्रिक्स: फिल्म रिएलिटी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: कारलॉस रेगडास
ज्यूरी प्राइज: फिल्म द एंजेल्स शेयर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: मैड्स माइकेलसेन (फिल्म द हंट के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: क्रिस्टिना फ्लूटर और कॉस्मीना स्ट्राटन (फिल्म बियॉन्ड द हिल्स के लिए)
सर्वश्रेष्ठ स्क्रिनप्ले: क्रिस्टीयन मुनगी (फिल्म बियॉन्ड द हिल्स के लिए)
कैमरा डी ओर: बेन जेटलीन (फिल्म बीट ऑफ द साउदर्न वाइल्ड के लिए)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation