चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के महिला वर्ग का एकल खिताब रूस की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 5 अक्टूबर 2014 को जीतीं. फाइनल मैच में मारिया शारापोवा ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 2-6, 6-3 से पराजित किया. मारिया शारापोवा का यह पहला चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब है.
वर्ष 2014 में मारिया शारापोवा का यह चौथा डब्ल्यूटीए खिताब है. शारापोवा का यह कॅरियर का 33वां खिताब है. जबकि क्वितोवा ने वर्ष 2014 में तीन खिताब (फ्रेंच ओपन, मैड्रिड ओपन और स्टुटगार्ट ग्रांड प्रिक्स) जीते हैं.
इस जीत के साथ ही वह विश्व वरीयता में दूसरे क्रम पर पहुंच गईं. मैच से पूर्व शारापोवा विश्व वरीयता में चौथे पायदान पर थीं, जबकि क्वितोवा को तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त हैं.
मारिया शारापोवा से संबंधित मुख्य तथ्य
• मारिया शारापोवा ने जून 2014 में फ्रेंच ओपन, मई 2014 में मैड्रिड ओपन और अप्रैल 2014 में स्टुटगार्ट ग्रांड प्रिक्स का खिताब जीतीं.
• मारिया शारापोवा ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर डब्ल्यूटीए पोर्श टेनिस टूर्नामेंट 2012 जीती थीं.
• रूस की मारिया शारापोवा ने इससे पहले इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 के महिला वर्ग का खिताब डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी को 6-2, 6-2 से पराजित कर जीती थीं.
• वर्ष 2006 में भी मारिया शारापोवा ने यह इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन का खिताब जीती थीं.
• मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसुर को 6-2, 6-4 से हराकर इतालवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2011 का महिला एकल खिताब जीती थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation