भारत की माही रेसिंग टीम के फ्रांसिसी राइडर फेबियन फोरेट ने वर्ल्ड सुपर स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2013 सत्र की दूसरी रेस 14 अप्रैल 2013 को जीती. इस रेस का आयोजन आरेगोन (स्पेन) में किया गया. फेबियन फोरेट ने रेस की शुरुआत तीसरे स्थान से की थी और उन्होंने 37 मिनट 10.286 सेकेंड में रेस पूरी की. फेबियन फोरेट ने सत्र की दो रेसो मे 38 अंको के साथ ड्राइवर्स चैम्पियनशिप मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया. इस रेस में पाटा होंडा वर्ल्ड सुपर स्पोर्ट टीम के माइकल वान डेर मार्क दूसरे स्थान पर रहे.
इस रेस में माही रेसिंग टीम के ही राइडर और तीन बार के विश्व चैम्पियन कीनन सोफुगलू को अपनी बाइक में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे लैप मे रिटायर होने पड़ा. फेबिय फोरेट ने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के फिलिप आइलैड में आयोजित पहली रेस मे चौथा स्थान, जबकि कीनन सोफुगलू ने पहला स्थान प्राप्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation