अग्रणी फैशन स्टोर मिंत्रा डॉट कॉम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया.
मिंत्रा डॉट कॉम के बारे में
मिंत्रा डॉट कॉम की शुरूआत वर्ष 2007 में मुकेश बंसल और आशुतोष लवानिया ने की. वर्ष 2007 से वर्ष 2010 तक मिंत्रा टी शर्ट्स, मग्स, कैलेंडर जैसे प्रोडेक्ट्स को पर्सनलाइज कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच रही थी, लेकिन वर्ष 2010 में कंपनी ने अपने आप को दोबोरा स्थापित किया और रिटेल फैशन और लाईफस्टाइल प्रोडक्ट पर फोकस करने लगी. जिससे यूजर बेस बढा और साथ ही कंपनी की कमाई भी. अब ये फैशन, लाईफस्टाइल प्रोडक्ट का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर है.
अभिनेत्री कंगना रानौत के बारे में
कंगना रानौत का जन्म वर्ष 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबिया (अब सूरजपुर) में हुआ था. उन्होंने वर्ष 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अपने बॉलीवुड करिअर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. उसके बाद से उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई सम्मान मिले. इनमें वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री और इसी श्रेणी के लिए फिल्मफेयर का पुरस्कार भी शामिल है.
उनकी हिट फिल्मों से कुछ वो लम्हें (वर्ष 2006), लाइफ इन ए मेट्रो (वर्ष 2007), राजः द मिस्ट्री कंटीन्यूज (2009), वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (वर्ष 2010), कॉमेडी फिल्म तनु वेड्स मनु (वर्ष 2011) और कृष 3 (वर्ष 2013) शामिल हैं.
कंगना रानौत ने कॉमेडी फिल्म ‘क्वीन’ (वर्ष 2014) में निभाई अपनी भूमिका से हिन्दी सिनेमा में खुद को एक मुख्य अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया और आखिरी बार वो रिवॉल्वर रानी फिल्म में नजर आईं थीं. कंगना फिलहाल रीमा कागती की अगली फिल्म में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म वर्ष 2015 की शुरुआत में बननी शुरु होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation