मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल– सिसि ने 6 अगस्त 2014 को 145 साल पुराने ऐतिहासिक स्वेज नहर के साथ नए स्वेज नहर के निर्माण कार्य की शुरुआत का उद्घाटन किया. इस परियोजना को मौजूदा जलमार्ग की गति के साथ मिस्र की पस्त अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ शुरु किया गया है. यह यूरोप और एशिया के साथ व्यापार का विस्तार करेगा.
नए जलमार्ग की खुदाई पर कुल अनुमानित खर्च 4 अरब डॉलर का है. इसका उद्देश्य मिस्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख व्यापार हब बनाना है. इस नए जलमार्ग के लिए पैसा मिस्र और विदेशी निवेशकों द्वारा मुहैया कराया जाएगा.
यह परियोजना मिस्र की 20 नीजी कंपनियों द्वारा पूरा किया जाएगा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी परियोजना सशस्त्र बलों की अध्यक्षता में होगा.
ऐतिहासिक स्वेज नहर के बारे में
दस वर्षों के निर्माण कार्य के बाद 1869 को स्वेज नहर को खोला गया था. यह मिस्र का एक कृत्रिम जलमार्ग है जो भूमध्य सागर और लाल सागर को जोड़ता है. यह नहर व्यापारियों और जहाजों को अफ्रीका जाए बगैर यूरोप जाने की अनुमति देता है. इसका स्वामित्व और प्रबंधन मिस्र के स्वेज नहर प्राधिकरण की हाथों में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation