मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पराजित कर आईपीएल-6 का खिताब जीत लिया. मुंबई इंडियंस का यह पहला आईपीएल ख़िताब है. आईपीएल-6 का फाइनल मैच कोलकता के इडेन गार्डेन मैदान पर 26 मई 2013 को खेला गया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस टीम के मालिक रिलायंस इंडस्ट्री तथा चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन हैं. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 148 रन बनाए. इसके जबाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने नौ विकेट पर 125 रन ही बना पाई.
मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड की विषम परिस्थितियों में खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारी तथा तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के कमाल के प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने यहां दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 23 रन की जीत दर्ज की. चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ष 2010 और वर्ष 2011 में आईपीएल-का खिताब जीता था. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने केवल 32 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. किरोन पोलार्ड को फ़ाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया.
मुंबई इंडियंस को विजेता बनने पर दस करोड़ रुपए जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सात करोड़ 50 लाख रुपए इनाम के रूप में दिए गए. आईपीएल-6 में सर्वाधिक 32 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप और आईपीएल-6 टूर्नामेंट में सर्वाधिक 733 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी माइकल हसी को ओरेंज कप प्रदान किया गया.
आईपीएल के गत विजेता (Previous IPL Winners)
• आईपीएल सत्र-1 (2008): राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
• आईपीएल सत्र-2 (2009): डेकन चार्जर्स (Deccan Chargers)
• आईपीएल सत्र-3 (2010): चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
• आईपीएल सत्र-4 (2011): चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
• आईपीएल सत्र-5 (2012): कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
• आईपीएल सत्र-6 (2013): मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation