चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट 2011 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूर को 31 रनों से हराकर खिताब जीता. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूर के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूर की टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई.
9 अक्टूबर 2011 को चेन्नई के चेपक में स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए. जबकि रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान डेनियल विटोरी ने दो विकेट लिए.
नोकिया चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट 2011 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) को, गोल्डन विकेट अवार्ड लसिथ मलिंगा को और गोल्डन बैट अवार्ड डेविड वार्नर (न्यू साउथ वेल्स) को दिया गया.
वर्ष 2011 का चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का प्रायोजक नोकिया था, जिसके कारण इसे नोकिया चैंपियंस लीग टी-20 कहा गया. चैंपियंस लीग टी-20 का यह तीसरा सत्र है. इसके पूर्व के दो सत्रों का आयोजक भारती एयरटेल था. वर्ष 2010 के चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का विजेता चेन्नई सुपर किंग्स बना था. जबकि वर्ष 2009 के चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का विजेता न्यू साउथ वेल्स बना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation