वर्ष 2015 की मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक रिपोर्ट 19 अक्टूबर 2015 को जारी की गई. वर्ष 2015 की यह सूचकांक रिपोर्ट 25 सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों और 40 सूचकों के आधार पर तैयार की गई है.
इस वर्ष रिपोर्ट में 81.7 स्कोर के साथ लगातार चौथे वर्ष डेनमार्क को सबसे अच्छा सेवानिवृत्ति प्रणाली वाला देश चुना गया है.
रिपोर्ट में 25 देशों की सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों का अध्ययन किया गया है. इसके अनुसार विश्व के समस्त देशों की सेवानिवृत्ति प्रणालियों के मध्य विविधता है. इस रिपोर्ट में भारत को 40.3 स्कोर प्राप्त हुआ है जबकि डेनमार्क को 81.7.
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
• रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया को सबसे पर्याप्त पेंशन प्रणाली वाला देश बताया गया है. जबकि वर्ष 2014 के 79.9 स्कोर की तुलना में वर्ष 2015 में इस देश का स्कोर 79.6 है.
• डेनमार्क 81.7 स्कोर के साथ वर्ष 2015 में लगातार चौथे वर्ष के लिए शीर्ष स्थान पर है. इसके पीछे डेनमार्क का वित्त पोषित पेंशन प्रणाली का बेहतर कवरेज है.
• डेनमार्क और नीदरलैंड सूचकांक के इतिहास में एक ए ग्रेड प्राप्त करने का एकमात्र देश हैं.
• इसके अतिरिक्त मेक्सिको और इटली ने सुधर कर सी-ग्रेड प्राप्त किया है.
• किसी देश को ई-ग्रेड नहीं प्रदान किया गया है विदित हो ई ग्रेड वाले देश का स्कोर 35 से नीचे होता है.
• वर्ष 2015 के मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक के तहत भारत को सबसे अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है.
मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक रिपोर्ट 2015 में भारत
• भारत की स्थिति वर्ष 2015 की मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक रिपोर्ट में अंतिम स्थान पर है.
• वर्ष 2014 में भारत का स्कोर 43.5 था जबकि वर्ष 2015 भारत का स्कोर 40.5 है.
• राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) धीरे-धीरे भारत में लोकप्रिय हो रही है, इस कदम से संगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था की कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
• वर्ष 2015 के जून माह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने के लिए के लिए प्रोत्साहित करेगी.
• जीवन प्रत्याशा में वृद्धि को प्रतिबिंबित करने के लिए राज्य पेंशन उम्र या सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने और इस तरह सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित पेंशन लाभ की लागत के स्तर को कम किया जाए.
• बड़ी उम्र में उच्च श्रम शक्ति की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए.
• पेंशन प्रणाली के भीतर और बाहर निजी बचत को प्रोत्साहित किया जाए. जिससे भविष्य के लिए सार्वजनिक पेंशन पर निर्भरता कम होगी.
मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक के बारे में
• मेलबोर्न मर्सर वैश्विक पेंशन सूचकांक रिपोर्ट विश्वस्तर पर विभिन्न देशों की पेंशन प्रणाली का अध्ययन करती है.
• यह सूचकांक आस्ट्रेलिया सेन्टर फॉर फाइनेंशियल स्टडीस और मर्सर द्वारा तैयार किया जाता है और इसके लिए वित्त पोषण विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा होता है.
• यह रिपोर्ट के अंतर्गत विश्व की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया जाता है.
• यह विश्व के कई देशों के नीति निर्माण में सहायक सिद्ध हुआ है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation