लुईस हैमिल्टन ने वर्ष 2012 की इटली ग्रांड प्रिक्स स्पर्धा 9 सितंबर 2012 को जीती. यह खिताब लुईस हैमिल्टन के कॅरियर का 20वां खिताब है.
इस रेस में फेरारी के चालक फर्नोंडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे.
ब्रिटेन के रहने वाले फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन मैकलेरन मर्सिडीज टीम के लिए रेसिंग करते हैं. लुईस हैमिल्टन फार्मुला वन रेसिंग के सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने. वर्ष 2007 में लुईस हैमिल्टन पहली बार मैकलेरन एफ1 ड्राइवर बने. वह फॉर्मूला वन रेसिंग करने वाले प्रथम अश्वेत ड्राइवर है. लुईस हैमिल्टन ने वर्ष 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग कॅरियर की शुरूआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation