मॉर्टिन कार्लसेन सोर्बी को यूनिनॉर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 8 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया. मॉर्टिन कार्लसेन सोर्बी ने, सिग्वे ब्रके का स्थान लिया. सिग्वे ब्रके नवंबर 2013 में योगेश मलिक के इस्तीफे के बाद सीईओ का कार्यभार संभाल रहे थे. मॉर्टिन सोर्बी यूनीनॉर के चौथे सीईओ बने.
यूनिनॉर
यूनिनॉर टेलिनॉर समूह और यूनिटेक समूह का संयुक्त उपक्रम है. टेलिनॉर एक दूरसंचार कंपनी है जिसका मुख्यालय ओस्लो, नार्वे में है.
टेलिनॉर यूनिनॉर का परिचालन और प्रबंधकीय नियंत्रक है. यह जीएसएम तकनीक पर आधारित मोबाइल वायस और डेटा सेवाएं प्रदान करता है.
यूनीनॉर ने वर्ष 2009 में दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखा था.
यूनिनॉर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और आंध्रप्रदेश के 6 सर्किलों में 32 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को दूरसंचार सेवाएं मुहैया करा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation