हरियाणा सरकार ने 1 जुलाई 2015 को सक्रिय भागीदारी के साथ चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना का आरंभ किया.
इसके साथ हरियाणा इस तरह की अभिनव स्वैच्छिक योजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. राज्य इस योजना के तहत हर गांव में 15-20 लाख रुपए खर्च करेगा.
म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की विशेषताएं
- इस योजना को उद्देश्य गांवों में निर्बाध बिजली देना और बिजली बिजली का भुगतान करने को प्रोत्साहन देना है.
- योजना के पहले चरण में 83 फीडरों के 310 गांवों में 12 से 15 घंटे बिजली देने की शुरुआत की गई.
- म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 1 जुलाई 2015 से इंसुलेटेड तारों के बदलने व घर के बाहर मीटरों के लगाने पर बिजली आपूर्ति 15 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे और ग्रामीणों द्वारा 90 प्रतिशत से ज्यादा बिलों के नियमित भुगतान करने पर बिजली की आपूर्ति 18 घंटे से बढ़ाकर 21 घंटे कर दी जाएगी.
- खराब मीटर और बिजली के तार बदलने, नए खंभे लगाने और लोड की वृद्धि जैसी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर समाधान किया जाएगा.
- इसके अलाव बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए हर ग्रामीण घरेलू फीडर पर एक जूनियर इंजीनियर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा तथा नोडल अधिकारी संबंधित गांव के घरेलू फीडर के ग्रामीणों की बिजली से संबंधित शिकायतों का समाधान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation