मैसूर के पूर्व शाही परिवार ने 23 फ़रवरी 2015 को औपचारिक रूप से यदुवीर गोपाल राज उर्स को वाडेयार वंश का उत्तराधिकारी नियुक्त किया . यदुवीर राजकुमारी गायत्री देवी, अंतिम महाराजा जयचमराजेंद्र वाडेयार की सबसे बड़ी बेटी के पौत्र हैं.
बाईस वर्षीय यदुवीर का नामकरण यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडेयार के नाम से किया गया है.वह त्रिपुरा सुंदरा देवी और स्वरूप आनंद गोपाल राज उर्स के पुत्र हैं.
उनका राज्याभिषेक अक्टूबर 2015 में होगा .वह श्रीकांतादत्त का स्थान लेंगे जिनका बेंगलुरू में 10 दिसंबर 2013 को निधन हो गया था. श्रीकांतादत्त और प्रमोदा देवी की कोई संतान नहीं थी इसलिए यदुवीर को उत्तराधिकारी के रूप में अपनाया गया.
वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से कला में स्नातक कर रहे हैं.
वाडेयार राजवंश
वाडेयार राजवंश एक भारतीय हिंदू वंश था जिसने मैसूर राज्य पर 1399 से 1947 तक शासन किया. जया चामराजा वाडियार XI(1940 - 1947) इस राज्य के अंतिम शासक थे.
यह वंश यदुराय वोडेयार द्वारा 1399 में स्थापित किया गया था. यदुराय वोडेयार ने 1423 तक विजयनगर साम्राज्य के तहत मैसूर पर साशन किया. यदुराय के बाद मैसूर राज्य वाडेयार शाशकों द्वारा साशित किया गया.
मैसूर के पूर्व शाही परिवार ने 23 फ़रवरी 2015 को औपचारिक रूप से यदुवीर गोपाल राज उर्स को वाडेयार वंश का उत्तराधिकारी नियुक्त किया.
यदुवीर राजकुमारी गायत्री देवी, अंतिम महाराजा जयचमराजेंद्र वाडेयार की सबसे बड़ी बेटी के पौत्र हैं.
बाईस वर्षीय यदुवीर का नामकरण यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडेयार के नाम से किया गया है.वह त्रिपुरा सुंदरा देवी और स्वरूप आनंद गोपाल राज उर्स के पुत्र हैं.
उनका राज्याभिषेक अक्टूबर 2015 में होगा. वह श्रीकांतादत्त का स्थान लेंगे जिनका बेंगलुरू में 10 दिसंबर 2013 को निधन हो गया था.
श्रीकांतादत्त और प्रमोदा देवी की कोई संतान नहीं थी इसलिए यदुवीर को उत्तराधिकारी के रूप में अपनाया गया.
वर्तमान में वे संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से कला में स्नातक कर रहे हैं.
वाडेयार राजवंश
वाडेयार राजवंश एक भारतीय हिंदू वंश था जिसने मैसूर राज्य पर 1399 से 1947 तक शासन किया. जया चामराजा वाडियार XI(1940 - 1947) इस राज्य के अंतिम शासक थे.
यह वंश यदुराय वोडेयार द्वारा 1399 में स्थापित किया गया था. यदुराय वोडेयार ने 1423 तक विजयनगर साम्राज्य के तहत मैसूर पर साशन किया.
यदुराय के बाद मैसूर राज्य वाडेयार शाशकों द्वारा साशित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation