संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में वर्ष 2013 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया. इसी अवधि में एशिया प्रशांत के अन्य विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने 18 अप्रैल 2013 को नई दिल्ली में यह रिपोर्ट जारी की.
इकनोमिक एंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया एंड द पैसिफिक 2013 नामक रिपोर्ट में वर्ष 2013-14 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वर्ष 2012-13 से तो बेहतर रहने का अनुमान जताया गया, लेकिन वृद्धि दर का संकट से पूर्व वाली स्थिति से कम रहने का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation