पुरुष एकल टेनिस में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने गत चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल को हराकर यूएस ओपन 2011 का पुरुष एकल खिताब जीता. नोवाक जोकोविक ने 12 सितंबर 2011 को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फ़ाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को 6-2, 6-4, 6-7(3-7), 6-1 से पराजित किया. वर्ष 2010 में स्पेन के राफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर यूएस ओपेन के पुरुष एकल का खिताब जीता था.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी समांथा स्टोसुर ने यूएस ओपेन 2011 के महिला एकल वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल में तीन बार की विजेता सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-3 से हरा कर यूएस ओपेन 2011 का महिला एकल खिताब जीता. वर्ष 2010 में बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने यूएस ओपेन के महिला एकल का खिताब जीता था.
यूएस ओपन 2011 के विभिन्न प्रतियोगिता वर्गों में विजेताओं की सूची:
प्रतियोगिता वर्ग - विजेता - उप-विजेता
पुरुष एकल - नोवाक जोकोविक (सर्बिया) - राफेल नडाल (स्पेन)
महिला एकल - समांथा स्टोसुर (ऑस्ट्रेलिया) - सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
पुरुष युगल - जर्गन मेल्जर (ऑस्ट्रिया) और फिलिप पेडस्ज्नर (जर्मनी) - मरिउस्ज फ्रिस्टेनबर्ग और मर्सीन मात्कोवस्की (पोलैंड)
महिला युगल - लिजेल हबर और लीजा रेमंड (अमेरिका) - वानिया किंग (अमेरिका) और यारोस्लावा स्वेदोवा (कजाकस्तान)
मिश्रित युगल - मेलानी उडीन और जैक सोक (अमेरिका) - जिसेला डुल्को और एडुआर्डो स्वांक (अर्जेंटीना)
यूएस ओपेन 2011 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: भारत के सोमदेव देवबर्मन पुरुष एकल प्रतियोगिता के पहले ही राउंड में एंडी मुर्रे से हार गए. जबकि महिला एकल वर्ग प्रतियोगिता के पहले राउंड में भारत की सानिया मिर्जा शहर पीर से हार कर बाहर हो गयीं.
यूएस ओपन 2011 के पुरुष युगल वर्ग में भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी क्वाटर फ़ाइनल में पोलैंड के मरिउस्ज फ्रिस्टेनबर्ग और मर्सीन मात्कोवस्की की जोड़ी से हार गए. जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एहशान उल-हक कुरैशी की जोड़ी पोलैंड के मरिउस्ज फ्रिस्टेनबर्ग और मर्सीन मात्कोवस्की की जोड़ी से सेमीफाइनल में हार गए. भारत के सोमदेव देवबर्मन और फिलीपिंस के ट्रीट कोनार्ड हुए की जोड़ी तीसरे राउंड में भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी से हार कर बाहर हुए.
यूएस ओपन 2011 के महिला युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी तीसरे राउंड में हार कर बाहर हुई.
यूएस ओपन 2011 के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना वेसनीना की मिश्रित युगल जोड़ी अमेरिका के मेलानी उडीन और जैक सोक की मिश्रित युगल जोड़ी से सेमीफाइनल में हारे. जबकि भारत के महेश भूपति और भारत की सानिया मिर्जा की मिश्रित युगल जोड़ी पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गए. भारत के रोहन बोपन्ना और अमेरिका की वानिया किंग की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गए.
ग्रैंड स्लैम: टेनिस के चार सबसे बड़े टूर्नामेंट को ग्रैंड स्लैम कहा जाता है, ये टूर्नामेंट हैं - ऑस्ट्रेलियन ओपन (प्रतिवर्ष जनवरी में), फ्रेंच ओपन (प्रतिवर्ष मई-जून में), विंबलडन (प्रतिवर्ष जून-जुलाई में) और यूएस ओपन (प्रतिवर्ष अगस्त-सितंबर में).
ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट (लाल बजरी) पर और विंबलडन ग्रास कोर्ट (घास के कोर्ट) पर खेला जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation