अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स (निम्न सदन) ने क्रीमिया को हड़पने के कारण रूस के खिलाफ प्रतिबंधों सहित यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पैकेज दिये जाने को 1 अप्रैल 2014 को मंजूरी प्रदान की.
इस विधेयक को हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स (निम्न सदन) ने 34 के मुकाबले 378 मतों से अपनी मंजूरी दी. इसके बाद इस विधेयक को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
इस विधेयक के तहत एक अरब अमेरिकी डॉलर का गारंटी ऋण तथा बेहतर प्रशासन तथा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर यूक्रेन को दिए गए. यूक्रेन की आर्थिक स्थिरता बहाल करने और विकास एवं समृद्धि को वापस लौटाने के लिए यह आवश्यक कदम है.
इसके अलावां रूसी नागरिकों पर वीजा प्रतिबन्ध और उनकी संपत्ति पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation