कोलकाता स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अर्चना भार्गव ने 21 फरवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दिया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अर्चना भार्गव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. इनका कार्यकाल फरवरी 2015 में खत्म हो रहा था.
सुश्री अर्चना एस. भार्गव ने 24 अप्रैल 2013 को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की सीएमडी बनी थीं. इससे पहले सुश्री भार्गव पंजाब नेशनल बैंक में महाप्रबंधक थीं. पंजाब नेशनल बैंक में वो 1977 में शामिल हुई थीं.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने फैसला किया है कि नए सीएमडी के चुने जाने तक दो कार्यकारी निदेशक संयुक्त रूप से बैंक की कार्यवाही देखेंगे.
ऐसे समय में जब पूरी बैंकिंग प्रणाली तनाव में है, यूबीआई इससे अलग नहीं हैं. इस तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 2986 करोड़ रुपये की है जबकि ब्याज से मिलने वाली आमदनी 2765.5 करोड़ रुपये थी.
यूबीआई चार पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों का अग्रणी बैंक है. यह चाय उद्योग में सबसे बड़े उधारदाताओँ में से है. इसके साथ ही यूबीआई ने लोहा और इस्पात क्षेत्र के कुछ बड़े उद्योगों में भी निवेश किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation