उत्तरप्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 10 सितम्बर 2015 को मुंबई में राज्य सरकार द्वारा निवेशक सम्मेलन ‘यूपी इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव 2015’ आयोजित किया गया.
सम्मेलन के दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री, विभिन्न विभाग के अधिकारी और उद्यमी सहित लगभग 200 निवेशक उपस्थित थे.
उद्देश्य
इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य उद्यमियों और निवेशकों को विभिन्न नीतियों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और रियायतों की जानकारी देना तथा राज्य के आद्योगिक विकास में निवेशकों की अधिकाधिक भागीदारी प्राप्त करना. प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के क्रम में यह एक नया प्रयास है.
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में फिल्म निर्माण को सुगम बनाने के लिए फिल्म बन्धु द्वारा तैयार किए गए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ का शुभारम्भ किया. विदित हो प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष ‘नई फिल्म नीति’ की घोषणा की है.
इसके अतिरिक्त सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने मुंबई के शीर्ष बैंकर्स से वार्ता की और प्रदेश में उद्यमों के लिए ऋण एवं वित्तीय संसाधनों का आवश्यकता से उन्हें परिचित कराया.
राज्य की निवेश नीतियों और औद्योगिक वातावरण में विश्वास व्यक्त करते हुए निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में 51098 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित किया है.
सम्मेलन के दौरान निवेशकों ने ‘इंटेंट फॉर कोओपरेशन’ पर हस्ताक्षर किए.
सम्मेलन के दौरान जिन कम्पनियों ने राज्य में निवेश अकरने के लिए प्रस्ताव उनमे निम्न कम्पनियां शामिल है -
इडिया सेल्युलर, एलजी, रिलायंस जियो, गोदरेज एग्रोवेट, तोशिबा पावर, सेरेस बायो सिस्टम, कनोडिया ग्रुप, आल इण्डिया प्लास्टिक मन्यूफैकचर्स एसोसिएश्न, आईटीसी, इंडोगल्फ फर्टिलाइजर, अमूल संचय आदि.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation