संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2011 में होने वाली सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए माडल प्रश्न 13 दिसंबर 2010 को जारी किया. प्रथम प्रश्नपत्र में 6 नमूना प्रश्न तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 8 नमूना प्रश्न दिए गए है. वर्ष 2011 में होने वाली सिविल सेवा अभिरुचि परीक्षण इन्हीं मॉडल प्रश्नों पर आधारित होगी. दोनों प्रश्नपत्रों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किए जाएंगें. अभ्यर्थियों के अंग्रेजी भाषा के परीक्षण हेतु कुछ प्रश्न केवल अंग्रेजी में पूछे जाएंगे.
विदित हो कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर 2010 को सिविल सर्विसेज परीक्षा के नए पाठ्यक्रम की घोषणा की थी. वर्ष 2011 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपर्युक्त परिवर्तनों को संघ लोक सेवा आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा 22 अक्टूबर 2010 को जारी किया था.
नए पाठ्यक्रम के अनुसार वर्ष 2011 में होने वाली सिविल सेवा अभिरुचि परीक्षण में 200-200 नंबर के दो अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. पुराने पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रारम्भिक परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्रों के लिए अलग–अलग 150 और 300 अंक निर्धारित थे. सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र सभी अभ्यर्थियों के लिए समान था. इस प्रश्न पत्र के लिए 150 अंक निर्धारित था. इसके अलावा उम्मीदवारों को ऐच्छिक विषयों की सूची में से किसी एक विषय का चयन करना होता था. इसके लिए 300 अंक निर्धारित था. नवीन परीक्षा का पाठयक्रम निम्नलिखित है.
प्रश्न पत्र एक (200 अंक) अवधि - दो घंटे
• राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की साम्यिक घटनाएं
• भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
• भारत और विश्व का भूगोल- भारत और विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल
• भारतीय राजनीति और अभिशासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकार संबंधी मामले आदि।
• आर्थिक और सामाजिक विकास-टिकाऊ विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
• पर्यावरणीय परिस्थितिकी, जैव- विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मामले-इनमें विषयगत विशिष्टता की आवश्यकता नहीं।
प्रश्न पत्र दो (अंक 200) अवधि - दो घंटे
• परिज्ञान या समझ
• संचार कौशल सहित अंतर्वैयक्तिक कौशल
• तर्कसंगत विवेचन और विश्लेषणात्मक योग्यता
• निर्णय लेने और समस्या समाधान
• सामान्य मौलिक क्षमता
• बुनियादी संख्याक (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण या आकार का क्रमांक आदि ) (दसवीं श्रेणी स्तर के) आंकड़ों का विश्लेषण (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़े भरना आदि ) (दसवीं श्रेणी)
• अंग्रेजी भाषा को समझने की दक्षता (दसवीं कक्षा स्तर की)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation